बिजली विभाग के 63 कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, जांच शुरू... जानें क्या है मामला

हरियाणा में बिजली विभाग में कार्यरत करीब 63 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इन कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने के गंभीर आरोप लगे हैं।

 
jagatkranti

पलवल जिले में बिजली विभाग में कार्यरत करीब 63 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इन कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों की अब जिला प्रशासन ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पलवल जिले के रहने वाले अमरचंद का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करीब 63 कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं। जोकि यहां ALM के पद पर कार्यरत हैं। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम विंडो पर की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त ने इसकी जांच अब पलवल SDM ज्योति सिंह को सौंप दी है। उन्हें जिला प्रशासन पर पूर्ण भरोसा और विश्वास है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे।

वहीं इस मामले में पलवल SDM ज्योति सिंह का कहना है कि बिजली विभाग के खिलाफ अमरचंद नामक व्यक्ति की उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिस शिकायत की गहनता से जांच की जा रही है। अगर जांच में शिकायतकर्ता द्वारा बिजली विभाग पर लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।