परिवहन विभाग से पुलिसवालों की छुट्टी, मूल कैडर में जाने को कहा...विज के आदेश पर हुई फेरबदल

हरियाणा में परिवहन डिपार्टमेंट से मुक्त कर दिया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश पर परिवहन विभाग से पुलिस कर्मचारियों की छुट्‌टी होना शुरू हुई है।
 
jagatkranti

चंड़ीगढ : हरियाणा में परिवहन डिपार्टमेंट से मुक्त कर दिया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश पर परिवहन विभाग से पुलिस कर्मचारियों की छुट्‌टी होना शुरू हुई है। इससे पहले विभाग से आईपीएस अफसरों और इंस्पेक्टरों को हटाया गया था।

इस आदेश में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर RTA डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस समेत विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें।

अनिल विज ने कहा था कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए पुलिस और सिविल को अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग सिविल पदों पर आकर बैठ गए हैं। जिस कारण सिस्टम नहीं समझते पाते। विज ने पत्र लिखकर कहा कि यह ठीक नहीं है, उनको हटाया जाएगा।  जिसके बाद परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस नवदीप सिंह विर्क को हटाकर खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह सीनियर आईएएस अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी लगाया गया।

बता दें कि मनोहर लाल के समय RTA के पदों पर लगे HCS अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद गैर HCS अफसरों को विभाग में तैनात करने की योजना शुरू की गई। उस दौरान परिवहन विभाग की कमान वरिष्ठ IPS अफसर शत्रुजीत कपूर के हाथों में थी।