Fatehabad में जबरदस्त धुंध, जनजीवन पूरी तरह से हुआ अस्त-व्यस्त, किसानों के खिले चेहरे

घनी धुंध और ठंड का दौर आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है। एकाएक मौसम में बदलाव से जनजीवन पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हालांकि यह मौसम खेती के लिए अभूत अनुकूल माना जा रहा है, लेकिन घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम दृश्यता के कारण वाहनों की गति भी धीमी हो गई। वहीं तापमान में भी पिछले दिनों की तुलना में काफी गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी माह में भी दिसम्बर जैसी सर्दी और ठिठुरन बनी हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो एक सामान्य श्रेणी का पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके चलते इलाके में कहीं-कहीं हल्की बरसात या बूंदाबांदी भी हो सकती है। उधर मौसम में आए बदलाव से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में सामान्य से अधिक हुए तापमान के कारण किसान परेशान नजर आने लगे थे। खासकर गेहूं उत्पादक किसान परेशान थे, मौसम में बढ़ती गर्मी के कारण किसान को फसल की चिंता सताने लगी थी। मगर अब बदले मौसम ने किसानों की चिंताओं को समाप्त कर दिया है। किसानों का कहना है कि अगर मौसम अनुकूल बना रहा तो गेहूं की फसल में अच्छा उत्पादन होगा।