फरीदाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे, कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह पांच बजे के करीब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई।
 
jagatkranti

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह पांच बजे के करीब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई। इससे सवारी ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही हैं। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि इस हादसे के बाद किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी का आवागमन सुचारु रूप से जारी रहा। फिलहाल गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है। इसको दोपहर तक पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे की असल वजह क्या रही।