फरीदाबाद में ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, देखें तस्वीरें
फरीदाबाद जिले के गांव चांदपुर में दो दिन से हो रही बरसात की वजह से मकान गिर गया। दो मंजिल मकान सुबह 9 बजे ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
Aug 29, 2024, 15:25 IST
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के गांव चांदपुर में दो दिन से हो रही बरसात की वजह से मकान गिर गया। दो मंजिल मकान सुबह 9 बजे ताश के पत्तों की तरह ढह गया। गनीमत रही कि जिस समय यह मकान गिरा था उस समय मकान मालिक और लोग घर से बाहर थे। घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान मकान के गिरने से बर्बाद हो गया। फिलहाल इस पूरे मामले में किसी को भी हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन परिवार का भारी नुकसान मकान गिरने से हुआ है और वह प्रशासन से उम्मीद लगा रहा है कि उन्हें सरकार की तरफ से मदद दिलाई जाए। वहीं इस पूरे मामले में परिवार कुछ भी बोलने के लिए अभी तैयार नहीं है।