ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित ट्राली बिजली का पोल तोड़ते हुए दुकान में घुसी, 2 बाइकें भी हुई क्षतिग्रस्त
रादौर में एसके मार्ग पर पुराने बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने वेस्ट गत्ते से लदी ट्रॉली को साइड से टक्कर मार दी। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। इस हादसे से दुकान का अगला हिस्सा व ट्राली की चपेट में आने से दो बाइकें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
दुकानदार जय काम्बोज ने बताया कि एक ट्रक यमुनानगर से लाडवा की ओर जा रहा था, जिसने साइड में चल रही एक ट्राली को साइड से टक्कर मार दी। जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए उनकी दुकान के अगले हिस्से से टकरा गई। इस दौरान सड़क किनारें खड़ी दो बाइकें भी ट्रॉली की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।