नरवाना के रसीदा गांव पहुंचे अशोक तंवर, बोले- 20 मई को सिरसा में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे रैली

सिरसा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर नरवाना हलके के 19 गांवों  का दौरा  कर 25 मई को कमल का बटन दबाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
 
jagatkranti

 सिरसा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर नरवाना हलके के 19 गांवों  का दौरा  कर 25 मई को कमल का बटन दबाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। आज गांव रसीदा गांव में डॉक्टर अशोक तंवर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। युवा, पुरुष और महिलाएं अशोक तंवर के संबोधन को सुनने पहुंचे। रसीदा गांव में अशोक तंवर को लड्डूओं से तोला गया व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा लोकसभा से बीजेपी पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में भेजा है, आपसे मैं वोट की अपील करने के लिए आया हूं। कुछ लोग मेरी आवाज दबाना चाहते हैं, लेकिन आप मेरी आवाज को दबाने नहीं देंगे और मैं आपकी आवाज को दबाने नहीं दूंगा। आप मुझे आशीर्वाद देना और मैं मोदी का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। मैं जो पहले सांसद था तब मैं नरवाना हल्के में करोड़ों रुपए की  ग्रांट गांवों में विकास कार्यों के लिए बांटी थी। वहीं अशोक तंवर ने कहा आने वाली 25 तारीख को कमल के निशान पर इतने बटन दबाने हैं जब 4 तारीख को मशीन खुले तो कमल ही कमल खिले। वहीं उन्होंने कहा कि 20 मई को सिरसा में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे।