अंबाला की बेटी की यमुनानगर में मौत के मामले में गुस्से में दिखाई दिए विज, SP को फोन कर दिए कार्रवाई के आदेश

अंबाला की बेटी की यमुनानगर में मौत के मामले में अनिल विज कड़क अंदाज में दिखाई दिए और यमुनानगर के एसपी को फोन कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
 
Ambala hindi news

अंबाला : अंबाला की बेटी की यमुनानगर में मौत के मामले में अनिल विज कड़क अंदाज में दिखाई दिए और यमुनानगर के एसपी को फोन कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। अंबाला की रहने वाली युवती की यमुनानगर उसके ससुराल में संदिग्ध मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजन शव लेकर विज के निवास स्थान पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे।

दरअसल मामला अंबाला कैंट के मंडोर गांव की बेटी का है, जिसका विवाह थाना छप्पर के साथ लगते एक गांव में हुआ था, लेकिन सोमवार उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं और पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को विवाहित के परिजन एम्बुलेंस में उसका शव लेकर विज के निवास स्थान के बाहर आ बैठे और पुलिस पर दोषियों के ऊपर कार्रवाई न करने के और दोषियों को बचाने के गम्भीर आरोप लगाए। 

विज को सुनाया दुखड़ा

विज के निवास के बाहर काफी देर तक यह लोग मृतका के शव को एम्बुलेंस में लेकर बैठे रहे और जैसे ही विज आए तो इन्होंने विज को अपना दुखड़ा सुनाया, जिसके बाद अनिल विज ने तुरंत यमुनानगर एसपी को अपने गब्बर अंदाज में दोषियों को गिरफ्तार करने की हिदायत दी। अनिल विज के फोन करने के बाद परिजन संतुष दिखाई दिए और वह शव को लेकर संस्कार के लिए वापिस अपने गांव लौट गए।