ग्रामीणों ने जगमग योजना का किया जमकर विरोध, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर पहुंचे एसडीओ दफ्तर

हरियाणा में सरकार द्वारा चलाई गई जगमग योजना का नरवाना के गांव बेलरखा में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। सैंकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर उपमंडल के बिजली कार्यालय नरवाना में पहुंचे और नारेबाजी की।
 
jagatkranti

हरियाणा में सरकार द्वारा चलाई गई जगमग योजना का नरवाना के गांव बेलरखा में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। सैंकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर उपमंडल के बिजली कार्यालय नरवाना में पहुंचे और नारेबाजी की। 

ग्रामीणों के गुस्से को देख बिजली विभाग के एसडीओ दीपक नैन ने ग्रामीणों को जगमग योजना के लाभ बताने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद्द पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने एसडीओ को जगमग योजना के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। 

ग्रामीणों ने कहा कि बिज़ली का पुराना स्ट्रक्चर खत्म हो गया है। खंबे टूटे हुए हैं, तारे लटक रही है, इस बारे में विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन विभाग समस्या का हल नहीं कर रहा। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। विभाग गांव की समस्या का हल करने की बजाए जबरदस्ती जगमग योजना धौंप रहा है। जिससे कुछ ठीक नहीं हो रहा हम ऐसी योजना का विरोध करते हैं। 

ठीक की जाएगी दिक्कत- एसडीओ

एसडीओ दीपक नैन ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की यह योजना सरकार द्वारा दी जा रही है, जिससे गांव को 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी और पुरे गांव में नये समान के साथ नई लाइन लगाई जाएगी। उन्होनें कहा, नई लाइन बिछाने से गांव में बिजली की कोई शिकायत भी नहीं रहेगी। उन्होनें समझाते हुए कहा कि जगमग योजना का लाभ लेना चाहिये।