उचाना में नैना चौटाला का ग्रामीणों ने किया विरोध, जमकर की नारेबाजी

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं रहा, ऐसे में प्रदेश में नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों और किसानों का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। बुधवार को हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला उचाना के तारखा...
 
jagatkranti
हरियाणा में लोकसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं रहा, ऐसे में प्रदेश में नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों और किसानों का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। बुधवार को हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला उचाना के तारखा गांव पहुंची थी वहां उनका जोरदार विरोध हुआ जबकि उसके खिलाफ नारेबाजी भी की। 

बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को ही नैना चौटाला ने उचाना हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हलके के डूमरखा खुर्द गांव से की। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने उनका गीत गाकर, फूल मालाओं से स्वागत किया था। यहां पर महिलाओं से गले मिलकर तो बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान नैना चौटाला ने कहा था कि सांसद तो उचाना हलके से संबंध रखने वाले बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भी थे। आज हिसार लोकसभा के किसी गांव में जाते है तो वहां पूछते है कि पिछले सांसद को देखा तो वो कहते है कि लापता सांसद है। उस सांसद को हमने देखा नहीं है। हम तो चाहते थे कि बृजेंद्र सिंह को टिकट मिले तो हम उनको लोगों के बीच खड़ा कर पूछते, लेकिन उन्हें टिकट ही नहीं मिली।