Vinesh Phogat के भारत लौटने की डेट फिक्स, ग्रैंड वेलकम की तैयारियों में जुटा हरियाणा

विनेश फोगाट जल्द ही भारत आ सकती है। पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट की हरियाणा में ग्रैंड वेलकम की तैयारी चल रही हैं।
 
 Grand Welcome Haryana

विनेश फोगाट जल्द ही भारत आ सकती है। पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट की हरियाणा में ग्रैंड वेलकम की तैयारी चल रही हैं। विनेश 16 अगस्त को भारत आ सकती हैं। युवाओं ने दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत के लिए विनेश फोगाट का रूट तैयार किया है, जिसमें जगह-जगह विनेश का स्वागत किया जाएगा।

उधर पानीपत में युवाओं ने विनेश फोगाट को 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस जमीन पर विनेश अपनी खुद की कुश्ती एकेडमी खोले और शोषणमुक्त इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार करे। वहीं महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने फैसला किया है कि विनेश को चौबीसी रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

सिल्वर मेडल पर फैसला 16 तक टला

बता दें कि खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश फोगाट के सिल्वर मैडल पर फैसला 16 अगस्त तक टाल दिया है। इससे पहले CAS ने 10 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखकर 13 अगस्त को फैसले की तारीख तय की थी। 

विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि हम विनेश का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह की स्वागत करेंगे। जिस खिलाड़ी के साथ इतने बड़े स्तर पर ऐसा बर्ताव हो जाता है, वह खिलाड़ी संन्यास जैसा फैसला ले लेता है। पेरिस से लौटने पर विनेश को पूरा परिवार मनाएगा और 2028 के ओलिंपिक के लिए तैयारी शुरू करेंगे।

वेट बढ़ने पर अयोग्य करार हुई थी गईं विनेश 

बता दें कि विनेश फोगाट ने ओलिंपिक में 50 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में कुश्ती लड़ी थी। एक दिन में जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर वह फाइनल में पहुंची। हालांकि अगले दिन फाइनल मुकाबले से पहले उसका वेट 100 ग्राम ज्यादा निकल आया। जिस वजह से उसे अयोग्य करार दे दिया गया।