जेसीबी से मिट्टी लेवल करने के दौरान बिल्डर साइट की दीवार झुग्गियों पर गिरी, आधा दर्जन लोग दबे

सेक्टर-83 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिल्डर साइट की दीवार झुग्गियों पर गिर गई। इस घटना में पानी की टंकी के पास बैठे 3 बच्चों सहित छह लोग दब गए। आनन फानन में लोगों ने घायलों को दीवार के नीचे से निकालकर सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया...
 
jagatkranti

सेक्टर-83 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिल्डर साइट की दीवार झुग्गियों पर गिर गई। इस घटना में पानी की टंकी के पास बैठे 3 बच्चों सहित छह लोग दब गए। आनन फानन में लोगों ने घायलों को दीवार के नीचे से निकालकर सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

लोगों की मानें तो यहां व्लांटे ग्रुप वाटिका बिल्डर की साइट पर काम चल रहा है। इसके पास ही गांव शिकोहपुर के रहने वाले राकेश ने करीब 120 झुग्गियां बनाई हुई हैं। इन झुग्गियों के पास बनी बिल्डर की दीवार के नजदीक ही जेसीबी मशीन से मिट्टी को लेवल किए जाने का काम चल रहा था। जब यह काम चल रहा था तो झुग्गियों में पानी की टंकी के पास तीन बच्चों सहित करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे। काम करने के दौरान अचानक दीवार लोगों पर जा गिरी जिसमें वह दब गए। दबे हुए लोगों ने शोर मचाया तो झुग्गियों में मौजूद लोग बाहर आ गए और दीवार को हटाकर लोगों को बचाने में लग गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद जेसीबी ड्राइवर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

खेड़कीदौला थाना प्रभारी की मानें तो घायलों की पहचान फूलन, रिजवान, राम मनोज सहित तीन बच्चों औतला, मिंसर और बप्पी के रूप में हुई है। राम मनोज को मामूली चोट आई है जबकि तीन बच्चों सहित दो अन्य को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।