द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी से जा रही युवती को बदमाशों ने मारी गोली

द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी से जा रही युवती को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना स्थल के पास ही मौजूद कुछ कैब चालकों ने जब यह वारदात देखी तो वह दौड़ते हुए युवती के पास गए जिसे निजी अस्पताल में भर्ती...
 
Jagatkranti

द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी से जा रही युवती को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना स्थल के पास ही मौजूद कुछ कैब चालकों ने जब यह वारदात देखी तो वह दौड़ते हुए युवती के पास गए जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवती की हालत गंभीर है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, युवती की पहचान करीब 27 वर्षीय पल्लवी के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि युवती द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-102 के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए जिन्होंने हेल्मेट पहना हुआ था। उन्होंने युवती के पीछे की तरफ से गोली मारी जो गाली उसकी कमर से लगते हुए उसके पेट से बाहर निकल गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं, मामले में जब पुलिस प्रवक्ता संदीप से बात की गई तो उन्होंने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं, थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल न तो वारदात के कारण पता लग पाए हैं और न ही आरोपियों की कोई पहचान हो पाई है। घायल युवती के होश में आने के बाद ही वारदात के कारण पता लग पाएंगे। फिलहाल युवती के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।