बीमार पति के साथ अस्पताल में थी महिला, तो घर से जेवर और नकदी ले उड़े चोर

टोहाना की इंदिरा कॉलोनी स्थित एक मकान से चोरों ने लाखों के जेवरात सहित नकदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
Fatehabad News

टोहाना: शहर की इंदिरा कॉलोनी स्थित एक मकान से चोरों ने धावा बोल कर लाखों के डायमंड, सोने और चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अमनदीप के पति प्रदीप सिंह बीमार होने के कारण दीपांश भाटिया अस्पताल में भर्ती थे तो वह अपने पति के साथ अस्पताल में रहती थी। इसी दौरान रात को चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गए और डायमंड, सोने और चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी करके फरार हो गए। इस वारदात का तब पता चला जब महिला सुबह अपने पति के लिए खाना लेने के लिए घर आई थी, तो ताला खोलकर देखा कि दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की शिकायत चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस में की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य का इकट्ठा किया है।

उन्होंने बताया कि चोर घर से छोटे बच्चे के हीरे के कोके, सोने की 3 अंगूठिया, 1 जोडी बालियां, 3 जोडी टॉपस, 24 जोड़ी चांदी की पायल, 3 जोड़े छोटे बच्चे की कड़े, 30 जोड़े चटकी, 20 हजार की नकदी और स्मार्ट वाॅच की चोरी करके फरार हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।