यमुनानगर में युवक की निर्मम हत्या, भाई की जगह करने आया था काम... पुलिस जांच जारी

देश जश्न ए आज़ादी का पर्व मनाने मे जुटा था कि यमुनानगर में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने जाम लगा दिया। यमुना धर्म कांटा पर काम करने वाले शादीपुर का अमन काम करता था।
 
yamunannagar news

यमुनानगर: देश जश्न ए आज़ादी का पर्व मनाने मे जुटा था कि यमुनानगर में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने जाम लगा दिया। यमुना धर्म कांटा पर काम करने वाले शादीपुर का अमन काम करता था। बीती रात उसका भाई टीनू 20 वर्षीय कांटे पर आया। देर रात तक परिजनों की उससे बात चीत होती रही, लेकिन सुबह वह धर्म कांटे पर मृत मिला। उसके सिर में चोट के निशान थे ।मामले की सूचना परिजनों को मिली और उन्होंने पुलिस को सूचित किया ।पुलिस के मौके पर न पहुंचने पर लोगों ने जाम लगा दिया।  पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि इस कांटे पर अमन की ड्यूटी रहती है लेकिन कल रात टीनू ड्यूटी पर आया था  और सुबह उसकी मौत की सूचना मिली । उन्होंने बताया कि सीन ऑफ क्राइम एवं अन्य टीम में मौके पर जांच कर रही हैं, वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए इंसाफ ना मिला तो वह कुछ भी करेंगे।
 
 पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मामले में सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है आसपास और मौके पर भी कैमरे लगे हुए हैं ।जल्दी ही जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।