खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, 2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। जहां करनाल जिले के गांव काछुआ के पास सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
 
jagatkranti

करनाल : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। जहां करनाल जिले के गांव काछुआ के पास सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर घर लौट रहा था मृतक रमन 

बता दें कि बीती रात गांव बोहली खालसा के रहने वाले रमन की मौत सड़क हादसे में जान चली गई। रमन तीन दिन पहले खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए गया था और उसने अपनी बाइक पुंडरक गांव में खड़ी की थी। बीती शाम को वह खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आया था और गांव पुंडरक से अपनी बाइक उठाकर गांव भोहली खालसा जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने रमन की बाइक को टक्कर मार दी जिसमें रमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

बेटियों के सिर से उठा पिता का साया 

सरपंच का कहना है कि रमन की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया छिन गया है। परिवार में रमन ही अकेला पालन पोषण करने वाला था। परिवार में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।