युवक की हाईवे किनारे मिली लाश, हाथ-पैर कपड़े से बंधे... हत्या की आशंका

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर एक युवक का शव बरामद हुआ है।  बता दें कि, मृतक के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंका गया है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मॉर्चरी
 
jagatkranti

रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर एक युवक का शव बरामद हुआ है।  बता दें कि, मृतक के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंका गया है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है। कसौला थाना पुलिस ने इस संदर्भ में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की पहचान होने के बाद ही हत्या की असल वजह का पता चल पाएगा। कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली की कि हाइवे पर संगवाड़ी गांव के फ्लाइओवर के पास सर्विस लेन पर एक युवक की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी हुई है और उसके पास काफी दुर्गंध उठ रही है। सूचना के तुरंत बाद कसौला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उसके हाथ-पैर में कपड़ा बंधा हुआ था।

बावल डीएसपी नरेंद्र सांगवान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 40 साल है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। शिनाख्त को लेकर पुलिस ने रेवाड़ी के अलावा आसपास के जिलों में भी शव मिलने की सूचना दी है, जिससे उसकी पहचान की जा सके।

शव से उठ रही दुर्गंध से आशंका जाहिर की गई कि हत्या दो-तीन दिन पहले हुई हो। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं। DSP नरेंद्र सांगवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या गला दबाकर की गई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।