घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम

मार्केट में बालों को हेल्दी बनाने के लिए न जाने कितने प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन फिर भी हेयर फॉल की समस्या बनी रहती है. केमिकल फ्री शैंपू को आप घर पर तैयार कर सकते हैं, जिससे बाल मुलायम भी बनेंगे और अन्य हेयर प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलेगा.

 
हेयर केयर

बदलते मौसम का असर सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों पर भी पड़ता है. वहीं पॉल्यूशन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का ज्यादा यूज भी कई बार बालों के बेजान, दो मुंहे होने और हेयर फॉल की वजह बनता है. आज के वक्त में लड़का हो या लड़की हर तीसरे इंसान को आप बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान होने की शिकायत करते दिख जाएंगे. नेचुरल चीजें इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर होती हैं. शैंपू एक बेसिक प्रोडक्ट है जो ज्यादातर लोग हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों में इस्तेमाल करते ही हैं. फिलहाल अगर हेल्दी हेयर चाहिए तो घर पर कुछ नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से आप शैंपू बनाकर तैयार कर सकते हैं.

त्वचा की तरह ही सर्दियों में बाल भी बहुत रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाल उलझने लगते हैं और झड़ना, टूटना, बालों को दोमुंहा हो जाना जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त शैंपू आपके बालों को और भी रूखा बना सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि इससे छुटकारा पाने और हेल्दी हेयर्स के लिए घर पर शैंपू किस तरह बनाकर तैयार करें.

शैंपू को बनाने के लिए चाहिए होंगी ये चीजें

होममेड शैंपू बनाने के लिए मेथी दाना, चावल, लाल प्याज, करी पत्ता, एलोवेरा जेल, सूखा आंवला, अलसी (flax seeds और बाल धोते वक्त झाग बने इसके लिए रीठा की जरूरत होगी. इन सारे इनग्रेडिएंट्स को पहले ही इकट्ठा कर लें ताकि आपको शैंपू बनाते वक्त किसी तरह की दिक्कत न हो.

इस तरह से तैयार कर लें शैंपू

शैंपू बनाने के लिए चावल, रीठा, अलसी, मेथी दाना, एलोवेरा के टुकड़े सभी चीजों को किसी बर्तन में कम से कम दो लीटर पानी लेकर लेकर रातभर भीगने के लिए रख दें. सुबह 7 से 8 छोटे प्याज लेकर छोटे टुकड़ों में काट लें और इन सारी चीजों को एक भगोने में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें.

जब पानी गाढ़ा होने लगे तो इसे आंच से उतार लें, रीठा के बीज निकाल दें. जब ये सभी चीजें ठंडी हो जाएं तो मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें और इसे छलनी की मदद से छान लें. बस तैयार हो जाएगा आपका बिना केमिकल वाला नेचुरल शैंपू.

शैंपू को स्टोर करने का तरीका क्या है?

इस शैंपू को किसी कांच की बोतल में भरकर फ्रीज में स्टोर कर लें. इसे फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं. जब शैंपू करना हो तो कुछ देर पहले ही निकालकर रख लें ताकि ये रूम टेम्परेचर पर आ जाए. बालों को हल्का से गीला करें और इस शैंपू को जड़ से सिरों तक अप्लाई करने के बाद कम से कम दो से तीन मिनट रखें और फिर मसाज करके बालों को साफ कर लें.