कोटा से एक और छात्र लापता, 12वीं का रिजल्ट देखकर घर से निकला था… पुलिस के सामने रो पड़े परिवार वाले

राजस्थान के कोटा में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक छात्र अपने घर से निकल गया जो कि अभी तक नहीं मिला है. पुलिस की टीम छात्र को ढूंढने के लिए जांच में जुटी है.

 
Rajasthan News

13 मई को सीबीएसई की 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हुआ. इस बीच राजस्थान के कोटा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां रिजल्ट आने के बाद एक छात्र अपने घर से लापता हो गया है, जिसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामला कोटा के उधोग नगर थाने का है. यहां रायपुर इलाके के तिरुपति नगर मे छात्र भानु प्रताप अपने परिवार के साथ रहता है. भानु के परिवार वालों के मुताबिक, 13 मई की दोपहर रिजल्ट आने के बाद से भानु प्रताप ने अपना रिजल्ट चेक किया और कुछ समय बाद घर से निकल गया, जो कि काफी देर तक नहीं लौटा.

नहीं लौटा घर वापस

इस दौरान भानु के घर में न मिलने की वजह से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया. सभी उसे इधर-उधर ढूंढने लगे लेकिन वह कहीं नहीं मिला, जिसके बाद परिवार वालों ने मामले की सूचना उद्योग नगर पुलिस स्टेशन को दी और भानु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई. इस दौरान छात्र के मामा चंदन सिंह ने कहा कि उनका भांजा भानु प्रताप सिंह 13 मई दोपहर से डेढ़ बजे घर से लापता है. मामा के मुताबिक, उन्होंने भानु के बारे में अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों से की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

लेकर निकला हजार रुपये

परिवार के मुताबिक, भानु प्रताप अपना मोबाइल फोन भी घर छोड़कर गया है. परिवार वाले लगातार उसकी तालाश में जुटे हैं. वहीं, पुलिस की टीम का कहना है कि पहचान के आधार पर लापता छात्र की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से लापता हुए छात्र को ढूंढने की कोशिश जारी है. परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि छात्र भानु प्रताप 1000 रुपये लेकर के निकला है.