CM बनने के बाद हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी, मांगी दुआ- केजरीवाल फिर बनें मुख्यमंत्री

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 21 सितंबर को शपथ ली थी, जिसके बाद पहली बार वह हनुमान जी के दर्शन करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचीं. वहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पिछले 2 सालों में आम आदमी पार्टी और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ बहुत षड्यंत्र रचे गए लेकिन हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की. आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें.

 
आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को आतिशी संकट मोचक हनुमान जी की शरण में पहुंचीं. पदभार संभालने के बाद पहली बार आतिशी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए. वहां की तस्वीरें उन्होंने एक्स पर शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. संकट मोचन से यही प्रार्थना है कि, उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, हम दिल्ली वालों के काम करते रहे और आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें.

इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने भगवान से क्या मांगा? तब मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज मैंने कनॉट प्लेस के इस प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए हनुमान जी हमारे संकट मोचन रहे हैं, पिछले 2 सालों में आम आदमी पार्टी पर, दिल्ली सरकार पर हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी पर हर तरीके के हमले हुए हमारे दुश्मनों ने कोशिश की, कि हमें तोड़ दें, हमें दबा दें, हमें चुप करा दें, दिल्ली वालों के काम रोक दें, लेकिन हनुमान जी ने हर संकट में आम आदमी पार्टी की रक्षा की है.

अरविंद केजरीवाल के लिए दुआ

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की रक्षा की है, दिल्ली सरकार की रक्षा की है और दिल्ली वालों की रक्षा की है, तो आज हनुमान जी से मैंने एक ही चीज मांगी है कि जिस तरीके से उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही बना रहे हम उनके आशीर्वाद के साथ दिल्ली वालों के काम करते रहें और उनके आशीर्वाद के साथ आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल जी को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं.

आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली

17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उसी दिन विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल की नेता चुना गया. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 21 सितंबर को आतिशी ने 5 कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता चाहे अरविंद केजरीवाल हों, मनीष सिसोदिया हो या संजय सिंह खास मौकों पर कनॉट प्लेस के इसी प्राचीन हनुमान मंदिर आते रहे हैं.