बिहार: भागलपुर में NH-80 पर हादसा, पैदल जा रहे युवक को स्कॉर्पियो ने कुचला, गाड़ी पर सवार थे थानेदार

घटनास्थल पर घोघा थाने के पुलिसकर्मी भी पहुंचे और लोगों को समझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घोघा लेकर पहुंचे और एनएच 80 पर रखकर जाम लगा दिया.

 
bihar news

बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एनएच 80 पर घोघा के समीप सड़क किनारे पैदल चल रहे एक युवक को स्कार्पियो ने रौंद दिया. इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित घरवालों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. स्कार्पियो में थानेदार और चालक बैठे थे. मृतक की पहचान बालेश्वर कुमार के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है.

अमित कुमार पैदल घोंघा एनएच 80 पर जा रहे थे. तभी एक स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया. स्कॉर्पियो पर थानेदार और ड्राइवर सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों को सूचना दी, थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे घरवालों ने दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ उनका गुस्सा फूटने लगा.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटनास्थल पर घोघा थाने के पुलिसकर्मी भी पहुंचे और बहुत मुश्किल से लोगों को समझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक के शव को घोघा लेकर पहुंचे और एनएच 80 पर रखकर भागलपुर कहलगांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, परिजन मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.

घरवालों ने लगाया आरोप

परिजनों की मांग है कि उन्हें 7 लाख मुआवजा पुलिस की ओर से दिया जाए. मृतक मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता था. पुलिस की लापरवाही से उसकी जान गई, इसलिए मुआवजा देना ही होगा. मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले आश्वासन दिया कि 7 लाख देंगे, लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस अब एक डेढ़ लाख रुपए दे रही है.