‘मेरी बीवी लाओ, 10 हजार ले जाओ…’, नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड, दूल्हे ने लोगों के लिए रख दिया ये ऑफर
एमपी के शिवपुरी में शादी के 4 दिन बाद दुल्हन रातोरात गायब हो गई. दूल्हे को जब अपनी दुल्हनिया की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब दूल्हे ने दुल्हन पर हजारों रुपयों का इनाम रख दिया है. जो कोई भी दुल्हन को ढूंढकर लाएगा, उसे वो इनाम की राशि देगा.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक घर में धूमधाम से शादी हुई. परिवार वालों ने दुल्हन को विदा किया. फिर ससुराल में दो दिन रहने के बाद दुल्हन अपने मायके आई. उसके दो दिन बाद दुल्हन अचानक से कहीं गायब हो गई. मायके वाले उसे ढूंढने लगे. लेकिन वो नहीं मिली. उन्होंने दुल्हन के ससुराल में इसकी सूचना दी. फिर पता चला कि दुल्हन तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है.
दुल्हन के घर वालों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने फिर दुल्हन की तलाश शुरू की. लेकिन अभी तक दुल्हन का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. उधर, दुल्हन के पति ने उस पर इनाम तक रख दिया है. कहा कि जो कोई भी उसकी दुल्हन को ढूंढकर लाएगा, वो उसे 10 हजार रुपए का इनाम देगा.
मामला कोलारस विधानसभा के इंदार थाना क्षेत्र का है. यहां डंगोरा गांव के एक घर में 4 दिन पहले शादी हुई थी. दूल्हा गाजे-बाजे के साथ रामगढ़ से अपनी 22 साल की दुल्हनिया लाया था. दोनों की शादी खतौरा के गायत्री मंदिर में हुई थी. लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि 4 दिन बाद उसकी दुल्हनिया क्या कांड करने वाली है. शादी के दो दिन बाद दुल्हन के मायके वाले उसे घर लेकर आए.
14 जुलाई को भागी दुल्हन
लेकिन 14 जुलाई की रात को महिला अपने मायके से लापता हो गई. नवविवाहिता के परिजनों ने इंदार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने दुल्हन की तलाश शुरू की तो पता चला कि वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. न तो उसके प्रेमी और न ही खुद दुल्हन के बारे में अभी कुछ पता लग पाया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
जेसीबी चलाता है प्रेमी
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी सुसराल से विदाई के साथ ढाई लाख के आभूषण अपने साथ लेकर गई हुई थी. इसके अलावा उसके शादी में लगभग सवा लाख रुपये भी खर्च हुए हैं. पति ने कहा- मेरी बीवी को उसी के गांव का रहने वाला एक युवक भगा कर साथ ले गया है. वह युवक क्षेत्र के किसी नेता की जेसीबी चलाने का काम करता है. पति ने दुल्हन पर इनाम रख दिया है. कहा कि जो कोई भी उसे उसकी दुल्हन का पता बताएगा या ढूंढकर लाएगा, वो उसे 10 हजार रुपये का इनाम देगा.