रेप के खिलाफ सख्त बिल को मुख्यमंत्री ममता ने बताया ऐतिहासिक, बीजेपी ने भी किया समर्थन

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मंगलावार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर एंटी रेप बिल (अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024) पेश किया. सीएम ममता बनर्जी ने इस बिल को ऐतिहासिक बताया. दूसरी तरफ बिल पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी पूरा समर्थन दे दिया है. बीजेपी ने कहा, बिल जल्द लागू हो.

 
Aparajita Bill 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर एंटी रेप बिल (अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024) पेश किया. जिसके बाद सभा में इस बिल पर चर्चा शुरू हुई. सीएम ममता ने इस बिल को ऐतिहासिक बताया. साथ ही सीएम ने कहा, हम चाहते हैं कि सीबीआई इंसाफ दिलाए.

ममता सरकार के इस बिल का विपक्षी पार्टी बीजेपी ने समर्थन कर दिया है. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा में कहा, बीजेपी पूरी तरह से अपराजिता बिल का समर्थन करती है. हम चाहते हैं यह कानून जल्द ही लागू हो. यह आपकी(राज्य सरकार) जिम्मेदारी है.

बीजेपी ने कहा, हम इस कानून के लागू होने के बाद राज्य में इसका नतीजा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. हम आपका पूरा समर्थन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, आपको यह गारंटी देनी होगी कि यह विधेयक तुरंत लागू होगा.

“फास्ट ट्रैक कोर्ट में 7 हजार केस पेंडिंग”

कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप केस को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, हम चाहते हैं कि सीबीआई पीड़िता को इंसाफ दिलाए. साथ ही उन्होंने राज्य में मौजूद कोर्ट को लेकर कहा, महिलाओं के लिए बंगाल में अलग से कोर्ट है, यहां फास्ट ट्रैक कोर्ट है, जिसमें 7000 केस पेंडिंग हैं. राज्य सरकार तेजी से केस की जांच कर रही है, लेकिन कोर्ट से इंसाफ मिलने में देरी हो रही है.