स्वामी जी का भेष बनाया, भोले-भाले बुजुर्गों को फंसाकर किया ऐसा कांड; 3 ठगों की कहानी
कर्नाटक में ठगों ने बुजुर्गों और महिलाओं की समस्या सुलझाने के लिए स्वामी जी ने भेष बनाकर प्रत्येक से 10 से 20 हजार रुपये वसूले. पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 23 हजार रुपये मिले हैं.
अक्सर ठगी का शिकार बनाने के लिए ठग नए-नए रूप धरकर लोगों को ठगते हैं. ऐसा ही एक मामला अब कर्नाटक के सुरपुर तालुक के मंझलापुरा से सामने आया है, जहां पांच लोगों के एक गिरोह ने खुद को स्वामीजी के रूप में प्रस्तुत किया और लोगों को ठगा. गिरोह ने गांव के लोगों और बुजुर्गों की समस्याओं को हल करने के बहाने उन्हें धोखा देकर उनसे 10 से 20 हजार रुपये वसूले हैं. ऐसे में गांव वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तीन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं गिरोह के 2 लोग भाग निकले.
यह घटना कोडेकल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच लोगों का एक गिरोह गांव के कई घरों में गया. उन्होंने कहा कि आपको किसी से दिक्कत है तो हम इसका समाधान कर देंगे. पुलिस ने बताया कि ठगों ने गांवों के लोगों से यह कह कर पैसे इकट्ठे किए कि जो समस्या उन्हें लम्बे समय से परेशान कर रही है वह उसे जादू-टोना करके एक पल में हल कर देंगे.
कैसे हुआ खुलासा?
बुजुर्गों के साथ साथ ठगों ने गांव की महिलाओं भी भगवान का सहारा देकर ठगा. मुंह मांगी रकम चुकाने के बाद भी बुजुर्गों और महिलाओं की समस्या जब हल नही हुई तो उन्हें शक हुआ. ऐसे में गांवों वालों ने तीन लोगों को पकड़ लिया. वहीं दो भाग गए. कोडेकल पुलिस ने मौके पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के पास से 23 हजार रुपये मिले हैं. पुलिस ने पैसे महिलाओं को लौटा दिए हैं. वहीं रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
बाबा बनकर ठगे 30 करोड़ रुपये
हाल ही में ऐसा मामला राजधानी दिल्ली में ऐसा मामला सामने आया था. राजधानी और उसके आसपास के इलाके में भुवनेश्वर साहू धमतरी नाम के शख्स ने 300 लोगों से शेयर मार्केट में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर लगभग 30 करोड़ रुपये ठगे थे. आरोपी ने बाबा का वेश धारण किया था, जिस वजह से उसपर किसी को शक नहीं हुआ था.