योगी सरकार जब एक्शन ले तो रोना मत…अमेठी दलित हत्याकांड पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

अमेठी दलित हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर योगी सरकार जब कार्रवाई करे तो विपक्ष रोए नहीं. मांझी ने इस घटना पर दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 
अमेठी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अमेठी दलित हत्याकांड पर दुख जताया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेठी में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना चिंताजनक है. उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे.

इसके साथ ही मांझी ने पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और अन्य उचित राहत मुहैया देने की भी मांग की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि जब योगी जी की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें.

अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कातिलों ने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा. उसे भी मौत के घाट उतार दिया. कातिलों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनिल कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनके दो मासूमों को गोलियों से भून दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील भारती को तीन गोलियां मारी गई थीं. वहीं, पूनम को दो गोलियां और दोनों बच्चों को एक-एक गोली मारी गई थी.

एक्स्ट्रा मैरिटेल अफेयर से जुड़ा है मामला

अमेठी दलित हत्याकांड मामले में पुलिस का कहना है कि दलित परिवार की हत्या का कनेक्शन एक्स्ट्रा मैरिटेल अफेयर से जुड़ा है. मृतक टीचर सुनील भारती की पत्नी पूनम का इस कांड़ के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा के साथ अफेयर था. सुनील को भी इसकी जानकारी थी. सुनील ने उसे चंदन से दूर रहने को कहा था. पूनम ने चंदन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा का परिवार फरार है. उसके घर पर ताला लगा हुआ है. चंदन वर्मा रायबरेली का ही रहने वाला था. मृतक दलित परिवार भी रायबरेली का रहने वाला है.