महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, जानें चुनाव आयोग की क्या है तैयारी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चार दिनों के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेगी. इस दौरे के दौरान चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

 
महाराष्ट्र

लोकसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्य में विधानसभा चुनाव का इंतजार है. दूसरी ओर, राज्य की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही है. सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं. ऐसे में लोगों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा कब होगी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. इसी पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चार दिनों के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेगी.

इस दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी लेगी. इस दौरे के दौरान राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की जायेगी.

चुनाव आयोग की टीम का महाराष्ट्र दौरा

राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र का दौरा आयोजित किया गया है. चुनाव आयोग के अधिकारी 26, 27 और 28 सितंबर को मुंबई का दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी गुरुवार 26 सितंबर को दिल्ली से मुंबई जाएगी.

इसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार 27 सितंबर को सुबह 10 बजे सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी. इसके बाद उसी दिन दोपहर 1 बजे सीईओ, नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे अर्धसैनिक बल, आयकर विभाग, खुफिया एजेंसी, सीबीआई, ईडी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

साथ ही शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठकें करेंगे. इन सभी बैठकों में राज्य की मौजूदा स्थिति और विधानसभा चुनाव की समीक्षा की जाएगी.

पुलिस-अधिकारी और नेताओं के साथ समीक्षा बैठक

इस समय वह केंद्रीय चुनाव आयोग से जानकारी लेंगे कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल कितना अनुकूल है. फिर शनिवार 28 सितंबर को सुबह 9.30 बजे प्रदेश के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक होगी. इसके बाद शाम 4 बजे चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग के अधिकारियों का यह दौरा अहम माना जा रहा है. ऐसी भी चर्चा है कि चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. महाराष्ट्र का दौरा करने के बाद यह टीम दिल्ली जाएगी और फिर वहां चुनाव की तारीखों के संबंध में ऐलान किया जा सकता है.

सीटों के बंटवारे पर गंठबंधन में रार

दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में राज्य में आचार संहिता की घोषणा होने की संभावना है. इस बात की प्रबल संभावना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही होंगे. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हैं. सबका ध्यान इस बात पर है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा कब होती है.

इस बीच, राज्य में महायुति और महाविकास अखाड़ी की पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीटों के बंटबारे पर तो महाविकास अघाड़ी की पार्टियां कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई भी गठबंधन ने औपचारिक रूप से सीटों की संख्या का ऐलान नहीं किया है और न ही किसी भी गठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ही ऐलान किया है.