सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमत पहुंची 78,000 के पार

सोने की कीमतों में नया उबाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को इसने 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड कीमत को भी पार कर लिया.चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है.

 
Gold Price

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने के बाद से ही दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में तो एक नया रिकॉर्ड ही बन गया और सोने का भाव 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भी पार चला गया. सोने की कीमत में कारोबार के दौरान पिछले दिन के मुकाबले 400 रुपए की तेजी दर्ज की गई.

इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत होती बुलियन की कीमत का असर भारत में भी दिख रहा है. गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 400 रुपए की छलांग मारकर 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. चांदी में भी 1,000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसका दाम 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. जबकि एक दिन पहले बुधवार को सोने का भाव 77,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी की कीमत 93,000 रुपए तक पहुंच गई थी.

क्यों बढ़ रहा सोने-चांदी का दाम?

सोने-चांदी की मांग बढ़ने की एक बड़ी वजह इंडस्ट्रियल डिमांड का बढ़ना है. आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन के दौरान सोने और चांदी के सिक्कों की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए अब सिक्का ढलाई संयंत्रों की ओर से डिमांड लगातार बनी हुई है. दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट का मजबूत रुख भी सोने और चांदी को मजबूत बना रहा है.

ज्वेलरी में इस्तेमाल होने वाले 22 कैरेट के सोने का दाम भी 77,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकार्ड हाई पर पहुंच गया. पिछले कारोबार के दौरान सोना 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

फ्यूचर मार्केट में भी सोने के दाम चढ़े

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फ्यूचर मार्केट में सोने के दामों में 162 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने की कीमत 75,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसी तरह दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के सौदे की कीमत 1,034 रुपए बढ़कर 93,079 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.61 प्रतिशत बढ़कर 2,701.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान चांदी भी 2.63 प्रतिशत बढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट-जिंस सौमिल गांधी का कहना है कि प्रमुख पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों की आसान मौद्रिक नीति और पश्चिम एशिया में बढ़ते युद्ध को लेकर बढ़ती चिंताओं ने सोने की कीमतो को बढ़ाने का काम किया है.