पति बनाना चाहता था संबंध, पत्नी के NO बोलते ही घोंप दिया चाकू… फिर घर में लगा दी आग
छत्तीसगढ़ के कोरबा में संबंध न बनाने पर सनकी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. मां को बचाने आई बेटी को भी मारा-पीटा. इस हमले में महिला और उसकी बेटी बुरी तरह से घायल हुई हैं. आरोपी ने फिर घर को आग के हवाले किया और वहां से भाग गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सनकी शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया. वो पत्नी से संबंध बनाना चाहता था. लेकिन पत्नी ने उसे मना कर दिया. शख्स शराब के नशे में भी था. उसे गुस्सा चढ़ा तो किचन से चाकू उठा लाया. बीवी को चाकू घोंपने लगा. बीच बचाव के लिए बेटी आई तो उसे भी मारा-पीटा. मां बेटी को फिर घायल हालत में छोड़ उसने घर को आग लगा दी. खुद मौके से फरार हो गया.
चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने मां-बेटी को घर से बाहर निकाला. आग को बुझाया. साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल वो फरार है. उसकी तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को राजेश कुशवाहा शराब पीकर घर आया. वह नशे में चूर था. रात काफी हो चुकी थी. राजेश ने बीवी से संबंध बनाने की कोशिश की. लेकिन पत्नी ने उसे ऐसा करने से रोका. राजेश फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. पत्नी ने तब उसे धक्का दे दिया. राजेश को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि वो किचन से चाकू ले आया. उसने बीवी पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.
बेटी ने की मां को बचाने की कोशिश
मां की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रही बेटी भी जाग गई. वो मां के बचाने के लिए आई. लेकिन राजेश ने बेटी पर भी हमला कर दिया. उसने इतना पीटा कि उसका जबड़ा तक टूट गया. मां-बेटी घायल हालत में वहीं पड़ी रहीं. राजेश वहां से बाहर गया. पेट्रोल छिड़ककर उसने घर को आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. मां-बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी वहां आए.
आग को बुझाया गया
सबसे पहले उन्होंने मां-बेटी को घर से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा. बाकी के लोगों ने घर पर लगी आग को बुझाया. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई. घायल मां-बेटी के बयान लिए गए. पुलिस ने आरोपी राजेश की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा- जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.