‘मैं बच्चों को अकेले भी पाल सकती हूं’, Gaurav Taneja से तलाक पर Ritu Rathee ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये वीडियो
यूट्यूबर गौरव तनेजा से तलाक की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी रीतु राठी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'तलाक रियलिटी चेक' शीर्षक से एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है. उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि वह वास्तव में वही महिला हैं, जिन्हें इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण से मार्गदर्शन मांगते हुए सुना गया था.
लोकप्रिय इंडियन यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट और उनकी पत्नी रीतु राठी इन दिनों अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. तनेजा से अलगाव की अफवाहों के बीच रीतु ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं अपने बच्चों को अकेले भी पाल सकती हूं.‘ इसके साथ ही लोगों से अपील की कि वे तनेजा को खलनायक बनाना बंद करें. उन्होंने तनेजा के उन शब्दों को भी दोहराया, जिन्होंने तलाक की अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘पुरुष बहुत जल्दी खलनायक बन जाते हैं.’
रीतु ने यह भी कन्फर्म किया कि ‘भजन मार्ग’ से वायरल हुए वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वो वही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘तलाक रियलिटी चेक’ टाइटल से एक वीडियो शेयर कर ट्रोल्स की आलोचना करते हुए कहा, ‘शादी दो लोगों के बीच होती है. पति-पत्नी के बीच एक छोटी-सी बात हुई. उसे (गौरव तनेजा) लगा कि वह सही है, मुझे लगा कि मैं सही हूं. वह जिद्दी हो गया, मैं भी जिद्दी हो गई.’
आप बताएंगे कि वो वफादार था या नहीं: रीतु राठी
उन्होंने रुंधे गले से आगे कहा, ‘लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मुझे बताएंगे कि वह किस तरह का आदमी थी. मैं उसे अंदर से जानती हूं. मुझे आपसे सुनने की जरूरत नहीं कि वह सच्चा था या नहीं. वफादार था या नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे हर परिस्थिति से गुजरते देखा है.’
यहां देखें वीडियो, तलाक की अफवाहों के बीच क्या बोलीं रीतु राठी
रीतु ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के सपोर्ट की जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने समाज को गपशप और अफवाहें फैलाने के लिए भी दोषी ठहराया.