दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’, कोई इंस्टीट्यूट नहीं जनाब, ये शराब का ठेका है!

बुरहानपुर में एक शराब ठेकेदार ने दुकान के बोर्ड में लिखा कि 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें ठेका' जिस पर जिले की कलेक्टर ने आपत्ति दर्ज कार्रवाई है और बोर्ड को तत्काल हटाने के लिए आबकारी विभाग को आदेश जारी किया है और इस पूरे मामले पर वहां से गुजर रहे विद्यार्थियों ने भी घोर आपत्ति दर्ज करवाई है.

 
mp news

आपने आजतक फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखे या फिर झटपट अंग्रेजी बोलना सीखे जैसे बोर्ड तो कई सारे देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने दिनदहाड़े अंग्रेजी सीखाने वाला इंस्टिट्यूट देखा है? मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शराब ठेकेदार ने अपनी दुकान के सामने एक ऐसा बोर्ड लगाया है जिसे देखकर ना सिर्फ लोग पेट पकड़-पकड़कर हंस रहे हैं बल्कि आपत्ति भी जता रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये किसी इंस्टीट्यूट का बोर्ड है भी नहीं. ये बोर्ड एक शराब की दुकान के लिए लगाया गया है जिसपर अब जिले के कलेक्टर ने आपत्ति जताई है.

शराब ठेकेदार ने दुकान के बोर्ड में लिखा कि ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें ठेका’ जिस पर जिले की कलेक्टर ने आपत्ति दर्ज कार्रवाई है और बोर्ड को तत्काल हटाने के लिए आबकारी विभाग को आदेश जारी किया है और इस पूरे मामले पर वहां से गुजर रहे विद्यार्थियों ने भी घोर आपत्ति दर्ज करवाई है.

शराब ठेकेदार ने लगवाया पोस्टर

दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गांव नाचन खेड़ा को जोड़ने वाले बाईपास पर शराब ठेकेदार ने एक बोर्ड लगाया है जिसमें विद्यार्थियों को भ्रमित करने के लिए एक बोर्ड लगाया है जिसमें लिखा गया है कि दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें. यहां से अक्सर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी गुजरते हैं और इस तरह के भ्रमित करने वाले पोस्टर को देख समाजसेवी और विद्यार्थियों ने घोर आपत्ति दर्ज करवाई है.

आबकारी विभाग पर सवालिया निशान

यहां से गुजरने वाला हर कोई इस पोस्टर को देखकर आबकारी विभाग पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा है क्योंकि कुछ सालों पहले हाईवे से शराब की दुकानों को हटाने के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश जारी किए थे लेकिन इसके बावजूद बेलगाम शराब ठेकेदार इस तरह के बैनर पोस्टर से विद्यार्थियों को भी भ्रमित करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि अब लगता है कि इस विषय में काम किया जाएगा और ऐसे भ्रमित करने वाले पोस्टरों को हटवाया जाएगा.