दौसा में बड़ा हादसा, बेलगाम डंपर ने 10 को रौंदा, 4 की मौत

राजस्थान के दौसा में एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार और राहगीरों समेत 10 लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

 
राजस्थान

राजस्थान के दौसा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक बेलगाम डंपर ने 10 लोगों को रौंद दिया. इनमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह लोगों की हालत नाजुक है. यह हादसा रविवार की दोपहर दौसा के लालसोट इलाके की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी शवों को डंपर के नीचे से बाहर निकाला है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस ने डंपर को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. उधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक लालसोट कस्बे में सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री होती है. बावजूद इसके रोड़ी बजरी से भरा डंपर कस्बे में ना केवल घुसा, बल्कि सामने से गुजर रहे दो पहिया वाहन और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला.

अब तक 4 लोगों की मौत

इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर डंपर को रोक लिया और चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक अब तक 4 मृतकों के शव निकाले गए हैं. वहीं छह घायलों को गंभीर अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कागजों में सिमटी नो एंट्री

उधर, स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार बताया. कहा कि नो एंट्री की व्यवस्था कागजों तक ही सिमटकर रह गई है. पुलिस की मौजूदगी में ही अवैध तरीके से रोड़ी बजरी से भरे ट्रक और डंपर पूरे दिन कस्बे में घूमते रहते हैं, बावजूद इसके कहीं भी इन्हें रोका नहीं जाता. बल्कि पुलिस अपना हिस्सा लेकर इनके सामने से हट जाती है. इसके चलते पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं.