मामूली बात पर पत्नी को मारी तीर, हत्या के बाद खत्म कर ली खुद की जीवन लीला

कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र के ठेंगरीमार गांव में रहने वाले जगन्नाथ मंझवार ने अपनी पत्नी की तीर से हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद जगन्नाथ मंझवार काफी परेशान हो गया. आरोपी पति ने परेशान होने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

 
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शख्स ने मामूली विवाद होने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पति-पत्नी दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र का है. जहां ठेंगरीमार गांव में रहने वाले जगन्नाथ मंझवार ने अपनी पत्नी की तीर से हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद जगन्नाथ मंझवार काफी परेशान हो गया. आरोपी पति ने परेशान होने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

मिली जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथ मंझवार और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद होने के बाद आरोपी पति ने पत्नी के गले में तीर घोंपकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया. पुलिस ने बताया कि मृतका नाम संतोषी बाई है, जिसकी उम्र 35 साल थी. घटना के बाद पति और पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

हत्या के बाद मचा हड़कंप

पत्नी के गले में तीर घोंपकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आस-पड़ोस के लोगों ने घटना के बारे में तुरंत सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मृत पाया. वहीं दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस को मौके पर ही खून से सना तीर मिला जिससे संतोषी बाई की हत्या की गई थी.

पुलिस ने क्या कहा?

श्यांग थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठेंगरीमार गांव में दो लोगों के मर्डर की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी थी कि जगन्नाथ मंझवार नाम के शख्स ने मामूली विवाद होने पर अपने पत्नी की हत्या करप दी और खुद भी फांसी लगा लिया. वहीं जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो दोनों की मौत हो चुकी थी. महिला का शव खून से सना पड़ा हुआ था और एक मौके से ही तीर मिला है जिससे महिला की हत्या की गई थी.