बाइक को कुछ हो न जाए… सिर पर उठाकर ‘बाहुबली’ ने पार की उफनती नदी, Video वायरल

एमपी के दमोह से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवक बाइक को सिर पर उठाकर उफनती नदी में तब्दील हो चुके नाले को पार करता दिखा. नाला पार करते समय बीच में एक दो बार उसका संतुलन भी बिगड़ा. लेकिन उसने खुद को संभाल लिया और वहां से सुरक्षित निकल गया.

 
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का प्रकोप जारी है. इस कारण कई नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी सड़कों तक आ पहुंचा है. इस कारण सड़कें भी नदियों में बदल गई हैं. दमोह जिले से एक वीडियो सामने आया है, जो कि खूब वायरल हुआ है. इसमें दिखा उफनती नदी का पानी सड़क और नाले पर जा पहुंचा है. इस कारण सड़क और नाला पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. वहां से जब एक शख्स गुजरा तो उसने पाया कि वो बाइक के साथ तो सड़क पार नहीं कर पाएगा. बाहुबली की तरह उसने बाइक को सिर पर उठाया और नदी बन चुकी सड़क और नाले को पार किया.

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम चिंगारी है. वो बटियागढ़ ब्लॉक के एक गांव का रहने वाला है. युवक मगरोन गांव से लौट रहा था कि तभी सुनवाह के पास जंगली नाले को पार करने के लिए उसने अपनी बाइक को सिर पर उठाया और आगे बढ़ता गया. इस दौरान उसका खुद का शरीर काफी हद तक पानी में डूबा दिखा. लेकिन युवक ने हार नहीं मानी और सुरक्षित उस उफनते नाले को पार कर लिया.

कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. नाला पार करते समय बीच में एक दो बार उसका संतुलन भी बिगड़ा. लेकिन उसने खुद को संभाल लिया और वहां से सुरक्षित निकल गया. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो भाई बाहुबली निकला. दूसरे यूजर ने लिखा- हमें इस तरह अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं सच्चा प्रेम, बाइक को कुछ न हो जाए… इसलिए खुद ही बाइक उठा ली.

10 दिन बाद हुई बारिश

दमोह जिले में बुधवार को 10 दिन के बाद भारी बारिश देखने मिल. जोरदार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं. स्थिति यह की जिले के कई मुख्य मार्ग का संपर्क टूट चुका है और लोगों के घरों में पानी भर गया है. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सावधानी रखने के लिए कहा गया है. सबसे अधिक बारिश का प्रभाव हटा में देखने मिल रहा है. यहां, सुनार नदी उफान पर होने से नगरी क्षेत्र में पानी आ गया है. वहीं, बटियागढ़ की जूडी नदी सहित तेंदूखेड़ा, तेजगढ़ के भी नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.