स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मुंबई की इस सीट से उम्मीदवारी तय!

स्वरा भास्कर के पति फहाद सामाजिक आंदोलनों के जरिए राजनीति में आए और एसपी का दामन थामा और अब चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार हैं. मुंबई के अनु शक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. अबू आजमी की अगुवाई में बिना सीट घोषित हुए ही फहाद ने कल एक सभा बुलाई थी, जिसमें सुप्रिया सुले खुद मौजूद थीं.

 
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अभी न तो चुनाव घोषित हुआ है न ही किसी पार्टी ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला आधिकारिक तौर पर घोषित किया है लेकिन नेता अभी से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की संभावित सीट को लेकर कैंपेन कर रहे हैं. एमवीए गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी को मुंबई के अनु शक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है.

इस सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को चुनाव में उतार सकती है. वर्तमान ने इस सीट से एनसीपी के विधायक नवाब मलिक हैं. लेकिन इस वक्त मलिक अजित पवार खेमे में हैं और स्वास्थ्य भी खराब है. ऐसे में मलिक के चुनाव लड़ने की उम्मीद कम ही है. उनकी बेटी इस सीट से उम्मीदवार हो सकती है. ऐसे में स्वरा के पति फहाद से उनका मुकाबला तय माना जा रहा है.

बिना सीट घोषित हुए फहाद ने बुलाई सभा

स्वरा के पति फहाद सामाजिक आंदोलनों के जरिए राजनीति में आए और एसपी का दामन थामा और अब चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार हैं. ऐसे में अबू आजमी की अगुवाई में बिना सीट घोषित हुए ही फहाद ने एक सभा बुलाई जिसमें, एनसीपी शरद गुट की सांसद और नेता सुप्रिया सुले खुद मौजूद थीं.

नवाब भाई पलट गए- सुप्रिया सुले

उन्होंने नवाब मलिक को ही निशाने पर लिया और इनपर बीजेपी द्वारा किए गए जुल्मों को याद दिलाने की कोशिश की. सुप्रिया ने ये तक कह दिया की अनिल देशमुख, संजय राउत जैसे लोग जेल में रहकर नहीं सरेंडर किए बीजेपी के सामने लेकिन नवाब भाई पलट गए. उन्होंने नवाब मलिक से रिश्ता का हवाला देकर कहा कि पार्टी और वो हर वक्त उनके सात खड़े रहे. जेल में भी मिलने गए अस्पताल में भी.

सुप्रिया ने ये तक कहा कि अब भाजपा बताए नवाब मलिक अच्छे तो नवाब मलिक से एनसीपी से भाजपा माफी मांगे. वही, अबू आजमी और फहाद ने भी पार्टी के जीत की हुंकार भरी. यह देखने वाली होगी कि महाविकास आघाड़ी सपा के लिए यह सीट छोड़ती है या नहीं.