ऑनलाइन ली आतंक की ट्रेनिंग, फिर की राम मंदिर पर हमले की साजिश, बेटे की करतूत पर बोले पिता- कभी नहीं सोचा था…
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की राम मंदिर पर हमले की साजिश में दिल्ली से सटे फरीदाबाद से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है. उसे गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने दबोचा. अब उसको लेकर एक और खुलासा हुआ है. अब्दुल रहमान का गुजरात से कनेक्शन सामने आया है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर पर हमले की साजिश में पकड़े गए अब्दुल रहमान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आतंकी अब्दुल रहमान के पिता और परिवार गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. सूरत से जुड़ी इस कहानी ने गुजरात में भी हलचल मचा दी है. जानकारी के मुताबिक अब्दुल रहमान के पिता अबू बकर पहले सूरत में रहते थे. उन्होंने कई सालों तक सूरत में काम किया और यहीं उनका बिजनेस भी था.
हालांकि कुछ साल पहले वह सूरत छोड़कर उत्तर प्रदेश में बस गए. अब्दुल रहमान विशाखापत्तनम में जमात संगठन में शामिल हो गया. बाद में वह एक आतंकवादी समूह के संपर्क में आया. यह भी जानकारी सामने आई है कि उसका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से सीधा संपर्क है. चौंकाने वाली बात यह है कि उसे ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी.
अब्दुल के पिता ने क्या कहा?
अब्दुल रहमान के परिवार का सूरत से कनेक्शन होने के बाद गुजरात एटीएस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है. सूरत में रहमान के पिता के पिछले कनेक्शन की जांच शुरू कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि क्या गुजरात में कहीं कोई और सोर्स तो नहीं है. इसको लेकर जांच की जा रही है. TV9 भारतवर्ष की टीम ने अब्दुल रहमान के माता-पिता से बात की, जिसमें उन्होंने कई राज खोले. उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इस तरह के कृत्य में शामिल होगा.
गुजरात ATS अलर्ट मोड पर
इस पूरे घटनाक्रम के बाद गुजरात एटीएस और सूरत पुलिस भी सतर्क हो गई है. सूरत में रहमान के पिता और उनके पुराने संपर्कों की जांच की जा रही है. क्या इस सीक्रेट प्लान में गुजरात से कोई और भी शामिल है. इसकी भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. इसके साथ ही सूरत से आतंकी कनेक्शन की जांच आगे भी जारी रहने की संभावना है.