पहाड़ी पर गुपचुप मिलने पहुंचा था कपल, ईंट लेकर आए बदमाश, कर दी हैवानियत की सारी हदें पार
बिहार के जमुई में एक कपल से हैवानियत की खबर सामने आई है. यहां दौलतपुर की पहाड़ी में कपल मिलने के लिए पहुंचा था. लेकिन उधर कुछ बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर डाली. फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. कपल को इस पिटाई में काफी गहरी चोटें आईं. बताया गया कि बाद में जबरन इस कपल की मंदिर में शादी भी करवा दी गई.
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के रीवा में 8 लोगों ने पिकनिक मनाने आए दंपति से हैवानियत की थी. पति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी से गैंगरेप किया था. अब बिहार के जमुई से ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है. इस केस में गैंगरेप तो नहीं, पर कपल को बदमाशों ने इतनी बेरहमी से मारा पीटा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बाद में दोनों की एक मंदिर में शादी भी करवा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
लेकिन वीडियो में कपल के साथ जिस तरह से बर्बरता की गई है, उसे देख किसी की भी रूह कांप जाए. कपल चोरी छिपे यहां एक पहाड़ी पर मिलने पहुंचा था. दोनों साथ बैठकर बात कर ही रहे थे कि अचानक वहां कुछ बदमाश आ गए. उनके हाथ में ईंट थी. पहले तो उन्होंने बॉयफ्रेंड को जमकर पीटा. जब गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी नहीं बख्शा.
बाल घसीटते हुए ले गए
गर्लफ्रेंड के भी बाल खींचकर उसे घसीटते हुए ले गए. उसकी भी जमकर पिटाई की. इस पिटाई का बदमाशों ने वीडियो भी बनाकर वायरल किया. इस पर पुलिस ने क्या एक्शन लिया है अभी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन वीडियो जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर इलाके का बताया जा रहा है.
मंदिर में करवाई शादी
बताया जा रहा है कि यहां पहाड़ी पर कपल अक्सर आते रहते हैं. कुछ दिन पहले एक कपल भी यहां घूमने पहुंचा. लेकिन बदमाशों ने उनकी पिटाई कर डाली. दोनों बदमाशों से रहम की भीख मांगते रहे. लेकिन बदमाश उन्हें पीटते रहे. उन्हें कपल पर जरा भी रहम नहीं आया. पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड की पिटाई की. जब गर्लफ्रेंड ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी बुरी तरह पीट डाला. वीडियो में दिखा कि पिटाई से दोनों को काफी चोटें आई हैं. कुछ लोगों ने बताया कि बदमाशों ने इस कपल की बाद में जबरन एक मंदिर में शादी भी करवा दी.