होम लोन चुकाने के लिए अपनाया ये शॉर्टकट, 2 लाख हारी तो खत्म कर ली जिंदगी

एमपी के छिंदवाड़ा में ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर थी. वह अपना होम लोन जल्दी चुकाना चाहती थी. इसीलिए ऑनलाइन गेम के चक्कर में पड़ गई और 2 लाख रुपए हार गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 
mp news

पैसा कमाने के लिए अक्सर लोग शॉर्टकट के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. लेकिन कई बार यही शॉर्टकट उन्हें ले डूबता है. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है. यहां होम लोन चुकाने के लिए महिला आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने ऐसा शॉर्टकट अपनाया कि वह खुद के ही 2 लाख रुपये गंवा बैठी. टेंशन में आकर फिर महिला ने सुसाइड कर लिया.

मामला जुन्नारदेव थाना इलाके के ग्राम चटुआ का है. यहां रहने वाली 38 साल की सरला पति हरिराम सल्लाम ने साल 2022 में होम लोन लिया था. इसके अलावा, सरला ऑनलाइन गेम खेलती थी और वह करीब 2 लाख रुपये भी हार गई थी. इसके बाद से ही वह तनाव में रहती थी. शनिवार यानि 8 जून को सरला ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया है.

पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच कर रही है. महिला ने लिखा- मैंने होम लोन लिया था, जिसे मैं जल्दी चुकाना चाहती थी. इसलिए ऑनलाइन गेम खेलने लगी. ताकि कुछ रुपये कमा सकूं. लेकिन गेम में मैंने 2 लाख रुपये गंवा दिए. अब मैं होम लोन चुकाने में असमर्थ हूं. इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं.

टीचर पति गया था स्कूल

जिस समय यह घटना हुई महिला का टीचर पति स्कूल गया हुआ था. उसने जब घर में कॉल लगाया तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया. जब घर आकर देखा तो महिला फांसी के फंदे पर झूल रही थी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया. मृतका की एक बेटी भी है.

जांच के लिए भेजा गया मोबाइल

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने होम लोन लिया था. इसे चुकाने के चक्कर में महिला ऑनलाइन गेम खेलती थी. लेकिन गेम भी पैसे हार गई तो उसी के चलते फांसी लगा ली. लेकिन इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी. महिला का फोन जांच के लिए भेजा गया है.