संभल जाने वालों को बांग्लादेश में हिंदुओं के बारे में भी सोचना चाहिए… गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज

यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उन्होंने राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले कहा कि वहां जाने वालों को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर भी सोचना चाहिए.

 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को पथराव की घटना सामने आई. इसके बाद से ही यहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, इस हिंसा में 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. तो पुलिस ने पूरे मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार हमलावर बने हुए हैं, अब ताजा प्रतिक्रिया में सिंह ने कहा कि जो लोग संभल जाने की बात कर रहे हैं, उनको बांगलादेश के हिंदुओ के बारे में भी सोचना चाहिए.

बांग्लादेश में बीते दिन मंगलवार को हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है, जिसके बाद से ही वहां भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, इसी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग संभल जाने की बात कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी और अखिलेश यादव बांग्लादेश को नजरअंदाज कर रहे हैं, जहां हिंदुओं पर काफी हिंसा हो रही है. मेरा सुझाव है कि हिंदुओं को बांग्लादेश में इस अत्याचार का विरोध करना चाहिए.

एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संभल में जो एक समुदाय की ओर से हमला किया गया और वो भी सरकारी तंत्र पर, ये हमला सरकारी तंत्र पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और देश के कानून पर है. भारत के कानून पर उन लोगों को भरोसा नहीं है.

प्रियंका गांधी जाएंगी संभल-इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहा कि प्रियंका गांधी को यूपी के हालात के बारे में पहले से ही जानकारी है. मैंने उन्हें जानकारी दे दी है. हमने संभल जाने की योजना बनाई है और हम जाएंगे. हिंसा में पीड़ित परिवारों का दर्द समझने वालों में गांधी परिवार की बराबरी कोई नहीं कर सकता है.

जिले की सीमाएं हुई सील

संभल में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक रहेगी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज संभल जा सकते हैं, इसकी सूचना के बाद से ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा वाहन चैकिंग के बाद ही शहर में एंट्री दी जा रही है.