जम्मू-कश्मीर में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर बासित अहमद डार, 10 लाख का था इनामी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक मारे गए 2 आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं. पहचान का पता लगाया जा रहा है. इसमें एक की शिनाख्त हो गई है. सुरक्षा बालों का ऑपरेशन जारी है.
May 7, 2024, 17:35 IST
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर बासित अहमद डार भी शामिल है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रेडवानी पाइन इलाके में मंगलवार को सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी. बीते दिन रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
सुरक्षा बल को रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद मोर्चा संभालकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. हालांकि सोमवार को अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया लेकिन सुरक्षाबल डटे रहें और इलाके को घेरे रखा. मंगलवार को सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.