कैसा था वो होर्डिंग जिसने मुंबई में मचा दिया कोहराम, 14 लोगों की ले ली जान-पेट्रोल पंप तबाह

मुंबई में आंधी ने जमकर कोहराम मचाया. बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख की मदद का ऐलान किया गया है. शिंदे सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. होर्डिंग के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम ने मोर्चा संभाला और क्रेन व गैस कटर मशीन के जरिए रेस्क्यू कर लोगों बाहर निकाला.

 
Maharashtra News

मुंबई में आंधी और तूफान ने जमकर कोहराम मचाया. मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोगों की जान पर बन आई. कई जगह लोहे के बड़े-बड़े टावर गिर गए, तो घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर गिरे बिलबोर्ड से 14 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया था, लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि शहर में तूफान इस कदर तबाही मचा देगा. एनडीआरएफ का कहना है कि इस हादसे में 88 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 74 को बचा लिया गया.

तेज हवाओं की वजह से होर्डिंग गिर गई और चीख-पुकार मच गई. हादसे को लेकर दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं. करीब पांच बजे शाम तूफानी हवा के बीच होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरी, जिसके नीचे 80 से ज्यादा लोग दब गए. सुबह तक मलबा हटाने का काम जारी रहा. हालांकि अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. हादसे के बाद होर्डिंग मालिक भावेश भिड़े सहित अन्य लोगों पर पंत नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

100 फीट ऊंचा था बिल बोर्ड

होर्डिंग के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम ने मोर्चा संभाला और क्रेन व गैस कटर मशीन के जरिए रेस्क्यू कर लोगों बाहर निकाला. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 31 घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई. NDRF के साथ राहत बचाव की टीम ने 88 लोगों का रेस्क्यू किया. बताया गया है कि पेट्रोल पंप पर गिरने वाला बिल बोर्ड 100 फीट ऊंचा था और उसका वजन 250 टन से ज्यादा था.

#WATCH | Mumbai: Ghatkopar hoarding collapse incident | Latest visuals of the rescue operations from the spot.

The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14 pic.twitter.com/Rr0Qee6dHI

— ANI (@ANI) May 14, 2024

घाटकोपर हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया. साथ ही साथ उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा शिंदे सरकार ने घटना को लेकर हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं.

मुंबई में बारिश और तूफान की तबाही से अफरातफरी

BMC ने इस मामले में कहा है कि होर्डिंग अवैध तरीके से लगाया गया था. इसमें BMC ने एक निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. बिलबोर्ड गिरने के बाद पेट्रोल पंप की छत तहस-नहस हो गई. मुंबई में बारिश और तूफान के बीच हर तरफ अफरातफरी देखने को मिली. मुंबई एयरपोर्ट पर 66 मिनट के लिए फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. ठाणे में बीच सड़क ही कई गाड़ियां पलट गईं. कई जगह बिजली के तार टूट गए रेलवे सेवा, मेट्रो सेवा प्रभावित हुई. बारिश और तूफान के इस कहर से हर कोई सन्न है.