मां पर था शक तो बच्चे को बेचने निकल पड़ा उसी का पिता, व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक ने अपने ढाई साल के बच्चे को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी से भी मारपीट की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पत्नी ने पति पर बच्चे को अगवा करने का भी आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक आरोपी पति बच्चे को लेकर घिनारा चला गया था. फिर फोन कर झूठी जानकारी दी कि बच्चे की तबियत खराब होने से मौत हो गई है.

 
korba bews

कहते हैं की एक मां अपने बच्चे के लिए जितना कुछ करती है उतना ही एक पिता भी करता है. एक पिता अपने बच्चे को हर खुशी देने के लिए ना जाने क्या-क्या करता है. लेकिन हर बच्चा इतना खुशनसीब नहीं होता. एक ऐसा ही मामला सामने आया छत्तीसगढ़ के कोरबा से. यहां एक बच्चे को उसके पिता ने बेचने की कोशिश की. बच्चे के पिता ने बच्चे को बेचने के लिए व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा दिया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक ने अपने ढाई साल के बच्चे को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी से भी मारपीट की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पत्नी ने पति पर बच्चे को अगवा करने का भी आरोप लगाया है. ये मामला बालको थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, सोनपुरी गांव निवासी 22 साल की आरती चौहान की करतला क्षेत्र के घिनारा निवासी 27 साल के मनोज चौहान से साल 2019 में शादी हुई थी. पति के बेरोजगार होने के कारण शादी के एक महीने बाद ही महिला अपने पति के साथ मायके आ गए थी और रोजी-मजदूरी करने लगी.

सोशल मीडिया पर लगा दी थी स्टोरी

लेकिन पति की शराब की लत ने यहां भी उसका पीछा किया. महिला ने आरोप लगाया की पति उसके ऊपर शक करता था, साथ ही उसको मारता-पीटता था. पति की मारपीट के कारण महिला के शरीर पर कई जगह निशान हैं. महिला का आरोप है की पति ने उसको काफी बार धमकी भी दी थी. महिला के मुताबिक आरोपी पति बच्चे को लेकर घिनारा चला गया था. फिर फोन कर झूठी जानकारी दी कि बच्चे की तबियत खराब होने से मौत हो गई है, वहीं बेटे को बेचने लिए सोशल मीडिया में स्टोरी लगा दी जिसमें तीन लाख रुपए में बेचने की बात कही गई थी.

महिला के साथ करता था गाली-गलौज

महिला ने पति पर उसके अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने का भी आरोप लगाया. जब उसने इसका विरोध किया तो मारपीट और गाली गलौज की. महिला की बड़ी बहन और उसके घर वालों ने जब इस बात को लेकर मनोज को समझाना चाहा तो आरोपी ने उसके साथ भी गाली-गलौज और मार-पीट की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरती ने पुलिस से पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और बेटे को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है. एएसपी यूबीएस चौहान ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.