कोलकाता रेप केस की ‘बड़ी साजिश’ के पीछे कौन? जानिए CBI जांच में क्या हुआ खुलासा

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में सीबीआई ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के ओसी अरिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है. अब सीबीआई इस तहकीकात में जुटी है कि बलात्कार और हत्या के पीछे की बड़ी साजिश क्या है?

 
कोलकाता रेप मर्डर केस

कोलकाता रेप केस में ‘बड़ी साजिश’ के पीछे कौन है? सबूत मिटाने के आरोप में टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल और आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को शनिवार की रात को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. रविवार को अभिजीत मंडल और संदीप घोष को सियालदह कोर्ट की द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश पामेला गुप्ता के समक्ष पेश किया गया. सियालदह कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिनों तक सीबीआई रिमांड का आदेश दिया है.

बता दें कि नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की गई है. उसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस मामले में सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को अरेस्ट किया था.

बाद में सीबीआई ने जांच के दौरान संदीप घोष, अरिजीत मंडल सहित करीब 100 लोगों से पूछताछ की थी. अब सीबीआई ने संदीप घोष और अरिजीत मंडल को भी इस मामले में अरेस्ट कर लिया है.

कोर्ट में सीबीआई ने दावा किया कि वारदात की रात को आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला पुलिस स्टेशन के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल के बीच बातचीत हुई थी. इसके साक्ष्य सीबीआई को मिल गये हैं.

संदीप-अरिजीत को साथ बैठाकर होगी पूछताछ

सीबीआई के वकील ने कोर्ट में ये मुद्दा उठाया. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जिरह के दौरान अभिजीत मंडल ने बातचीत से इनकार किया है. सीबीआई के वकील ने कोर्ट से पूछा, ”सीडीआर में संदीप से बातचीत है. इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है. हम वास्तव में आगे लाना चाहते हैं. हम संदीप और अभिजीत से आमने-सामने जिरह करना चाहते हैं.

सीबीआई की ओर से वकील ने कहा, ”ओसी की भूमिका संदिग्ध है. सच्चाई को सामने लाने की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी के रूप में अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया. वह प्रक्रिया को अच्छी तरह से जानते हैं.”

उन्होंने इसका भी निरीक्षण नहीं किया. बलात्कार और हत्या के मामलों में वह उतने सावधान नहीं रहे जितना उन्हें रहना चाहिए था. सबूत नष्ट किये गये. शव परीक्षण, उंगलियों के निशान, पैरों के निशान भी नष्ट हो गये.

बड़ी साजिश की तलाश कर रही है सीबीआई

अभिजीत के वकील ने सवाल उठाया कि उनके मुवक्किल को 6 नोटिस दिए गए. वह हर बार वह गये थे.. वह मेडिकल अवकाश पर थे. अभिजीत के वकील ने कोर्ट को बताया कि वह भी गये थे. उनका सवाल था, ‘शनिवार को पूछताछ के दौरान आपको ऐसा क्या मिला, जो उनको गिरफ्तार कर लिया गया?’

अभिजीत के वकील ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तारी मेमो परिवार को नहीं दिया गया. ग्राउंड अरेस्ट की सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा, ”मैं एक जनसेवक हूं. कोई भी शर्त दर्ज करें. जमानत की मांग की जा रही है.

सीबीआई की ओर से वकील ने कहा, ”हम अभिजीत को आरोपी नहीं मान रहे हैं. तीन दिन की हिरासत मांगी जा रही है. मुझे नहीं लगता कि वह मुख्य आरोप में आरोपी हैं.”

सीबीआई का बयान, ”कई लोगों को लगता है कि सीबीआई और पुलिस के बीच तनाव है. लेकिन ऐसा नहीं है. हम सचमुच जानना चाहते हैं. सच सामने आने दीजिए. शुरुआत में इस घटना को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन ये साफ था कि ये शारीरिक शोषण था. साक्ष्य बहुत देर से जब्त किये गये. अस्पताल के प्रमुख के रूप में संदीप घोष ने नियमों का ठीक से पालन नहीं किया.