अगर पेपर लीक हुआ तो दोबारा परीक्षा कराएंगे, NEET-UG मामले पर SC में सुनवाई जारी
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई जारी है, पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है. ऐसे में दोबारा परीक्षा कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है. NTA ने कहा था कि पूरे देश में पेपर लीक नहीं हुआ है.
नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 40 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने नोडल काउंसिल के बारे में पूछा. सीजेआई ने कहा कि एक-एक दस्तावेज दोनों पक्ष की तरफ से दाखिल किए जाएं.
NEET सुनवाई से जुड़े लाइव अपडेट:
- एसजी ने कहा कि ऐसे 131 छात्र हैं जो दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं और वे 1.08 लाख के तहत नहीं आते हैं. ऐसे 254 छात्र हैं, जो आवेदन दायर करने वाले हैं. वो भी दोबारा परीक्षा नहीं चाहते हैं. वे भी 1.08 लाख के अंतर्गत आते हैं.
- एसजी ने कहा कि याचिका दायर करने वाले छात्रों में उन छात्रों की संख्या ज्यादा है जो दोबारा परीक्षा नहीं चाहते.
- सीजेआई ने कहा कि आपकी दलील है कि सिस्टमैटिक लीक है, अगर ऐसा हुआ तो हम नए सिरे से परीक्षा कराएंगे.
- सीजेआई को बताया गया कि महज 1.08 लाख दोबारा एग्जाम चाहते हैं और 22 लाख नहीं. कुल 38 याचिकाएं हैं जिनमें एनटीए की ट्रांसफर याचिकाएं भी हैं. सीजेआई ने कहा कि हमें ये बताएं कि कितने छात्रों ने कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता के वकीलों ने कहा कि हमारे साथ 1.08 लाख छात्र हैं. जजों ने कहा कि यह कैसे स्पष्ट करेंगे. सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों से कहा कि कौन से ऐसे छात्र हैं, जिनको न्यूनतम अंक मिले हैं. हमें लंच के बाद बताएं.
- एसजी ने कहा कि CBI ने दूसरी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. सीजेआई ने कहा कि हमने देख ली है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट हमें मिलनी चाहिए. सीजेआई ने कहा कि सीबीआई ने कहा कि हमने जांच को सार्वजनिक कर दिया तो आगे की लीड नहीं मिलेगी.
- सीजेआई ने कहा कि 1 से 7 तक मामले बाद में सुनेंगे. एसजी तुषार मेहता ने कहा कि नीट पर कल सुनवाई कर लें. कुछ और दस्तावेज देने हैं. इस पर सीजेआई ने कहा कि नहीं, आज ही सुनेंगे. पूरा देश नीट मामले पर सुनवाई का इंतजार कर रहा है. सीजेआई ने अन्य वकीलों को नीट-यूजी मामले पर सुनवाई के बाद आने को कहा. सीजेआई ने पूछा पहले कौन दलीलें पेश करेगा?
NEET-UG मामले में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं- सरकार
पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने कहा था कि बड़े पैमाने पर धांधली के सबूत नहीं हैं. परीक्षा रद्द करना सही नहीं है. केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि नीट-यूजी मामले में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है. ऐसे में दोबारा परीक्षा कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है जबकि NTA ने अपने हलफनामे में कहा था कि पूरे देश में पेपर लीक नहीं हुआ है.
केंद्र सरकार ने वायरल टेलीग्राम वीडियो को भी फर्जी बताया है.हलफनामे में यह भी कहा गया है कि IIT मद्रास का डाटा एनालिटिक्स कोई बड़ी अनियमितता या बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं दिखाता है. एनटीए ने कहा है कि कॉउंसलिंग प्रकिया जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी और चार दौर में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने एक बार फिर से सिस्टमैटिक फेलियर के आरोपों से इनकार कर दिया.
सुनवाई पर 23 लाख अभ्यर्थियों की नजर
नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की नजर है. सुप्रीम कोर्ट में जो याचिकाएं डाली गई हैं, उनमें अनियमितताओं की जांच, परीक्षा रद्द करने और फिर परीक्षा आयोजित करने वाली याचिकाएं शामिल हैं. 5 मई को यह परीक्षा हुई थी. 4 जून को इसके नतीजे घोषित हुए थे. परिणाम जारी होते ही इस परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोप लगने लगे.
मामले में अब तक 15 आरोपी गिरप्तार
नीट यूजी पेपर लीक मामले में याचिकाकर्ताओं के वकील का कहना है कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक की घटना हुई है. एनटीए और शिक्षा मंत्रालय की ओर से कोर्ट को भटकाने का काम किया जा रहा है. नीट पेपर लीक लोकल घटना नहीं है. इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
13 आरोपियों की CBI कस्टडी मंजूर
नीट पेपर लीक मामले में पटना हाई कोर्ट ने बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपियों की कस्टडी सीबीआई को दी है. ये आरोपी 15 दिन की सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. पूछताछ में कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं.
काउंसलिंग के लिए कॉलेजों को नोटिस
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले संस्थानों को नोटिस जारी किया है. इसमें सभी से सीटों के बारे में जानकारी मांगी गई है. कॉलेजों को यह ब्योरा पोर्टल पर अपडेट करना है. इसके लिए 20 जुलाई तक का समय दिया गया है.