अनिल देशमुख पर हमला: संजय राउत बोले- चुनाव आयोग जिम्मेदार, फडणवीस ने लॉ एंड ऑर्डर की वॉट लगा दी

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले को लेकर कहा, उनकी हत्या की साजिश की गई. देवेंद्र फडणवीस ने दो साल में लॉ एंड ऑर्डर की वॉट लगा दी है. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

 
संजय राउत

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राऊत ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले को लेकर शिंदे सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस के शहर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर उनको मारने की साजिश हुई और उन पर हमला किया गया. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) के नेता अनिल देशमुख पर सोमवार को हमला हुआ. अनिल देशमुख नरखेड़ में चुनावी सभा खत्म करके काटोल की ओर जा रहे थे. इस बीच काटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास उनकी कार पर पथराव हुआ. इस हमले में उन के सिर पर चोट आई.

“महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है”

संजय राउत ने कहा, अनिल देशमुख को लेकर कहा, बात ऐसी है महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. इस राज्य में चुनाव में इस प्रकार की भयंकर हिंसा कभी नहीं हुई है. संजय राउत ने आगे कहा, चुनाव आयोग के हाथ में पूरे सूत्र रहते हैं, इसीलिए सबसे पहले चुनाव आयोग जिम्मेदार है.

संजय राउत ने आगे कहा, देवेंद्र फडणवीस ने दो साल में लॉ एंड ऑर्डर की वॉट लगा दी है. जिस तरीके से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला हुआ, जोकि महाराष्ट्र के सीनियर पॉलिटिकल नेता हैं, सात बार विधायक और भी मंत्री रहे हैं. साथ ही वो शरद पवार साहब के बहुत ही करीबी हैं, उनके ऊपर जिस प्रकार से हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस को लेनी चाहिए. बीजेपी कहती है कि यह स्टंट है. महाराष्ट्र को नरेंद्र मोदी से यह स्टंट सीखने की जरूरत नहीं है.

धर्मयुद्ध को लेकर क्या कहा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को वोट जिहाद का मुकाबला वोटों के धर्मयुद्ध से करार दिया था. इसी को लेकर संजय राउत ने कहा, धर्म युद्ध की बात सही है, यहां एक महाराष्ट्र धर्म की बात हम हमेशा करते हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज के जमाने से यह महाराष्ट्र धर्म चला आया है. उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को लूटने का जो बीड़ा उठाया है उसके खिलाफ धर्म युद्ध जरूर चल रहा है.

संजय राउत ने राज ठाकरे को लेकर कहा, बात ऐसी है कि राज ठाकरे को शिवसेना छोड़े हुए एक जमाना हो गया है. उन्होंने आगे कहा, एक जमाने में राज ठाकरे जी हमारे मित्र हुआ करते थे, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके दिमाग पर पूरा कब्जा कर लिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के “वोट जिहाद” के नैरेटिव को लेकर कहा, ये जिहाद वगैरा कल शाम तक खत्म हो जाएगा.

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.