2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, INDIA की बैठक के बाद 21 को CWC मीटिंग, 3 राज्यों की हार पर भी होगी चर्चा
21 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होने जा रही है. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया जाएगा. इससे पहले 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक होगी. इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. इसी को लेकर दिल्ली में 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही आम चुनाव की रणनीति और बीजेपी का मुकाबला करने के लिए पार्टी के चुनाव अभियान को जमीन पर उतारने की योजना की तैयारी पर चर्चा की जाएगी.
INDIA गठबंधन के बाद होगी CWC की बैठक
कांग्रेस कार्य समिति की ये बैठक 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक के दो दिन बाद की जाएगी. गठबंधन की इस बैठक में सीट शेयरिंग से साथ ही चुनाव अभियान के मुद्दों पर मंथन होने की संभावना है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाकर अगले साल निकाली जाने वाली यात्रा पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस पार्टी फिलहाल इस यात्रा के स्वरूप को लेकर विचार कर रही है. जल्द ही इस पर आखिरी निर्णय लिया जाएगा.
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर होगा मंथन
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार के नतीजों पर भी मंथन किया जाएगा. कांग्रेस को 3 हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ मिजोरम में भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई.
दलों के बीच सकारात्मक एजेंडा तैयार करना उद्देश्य
वहीं 19 दिसंबर को तमाम विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक का उद्देश्य है कि सीटों के बंटवारा को लेकर सहमति बन सके. इस पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे चुनावी अभियान को आगे बढ़ाया जाए और एक साथ संयुक्त रैलियां की जाएं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि सभी पार्टियां बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब में एकता की थीम- ‘मैं नहीं, हम’ के इरादे के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं.
सीटों का बंटवारा बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में रस्साकशी चल रही है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी, उसे उम्मीद थी कि इन राज्यों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी जिसके बाद वो आम चुनाव में ज्यादा सीटों पर अपना दावा ठोक सकती है. लेकिन नतीजों ने पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिलहाल सीटों का बंटवारा कांग्रेस पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.