कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 43 नामों का किया ऐलान

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
 
national news

 कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फिर से टिकट दिया गया है। चुरू से भाजपा से आए राहुल कांस्वा को उम्मीदवार बनाया गया है। अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा का उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में 10 सामान्य श्रेणी, 13 ओबीसी और 10 एससी, 9 एसटी, 1 मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के नामों का ऐलान हुआ है। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला।