हेमंत सरकार की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जाने को कहा।
 
national news

Ranchi: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जाने को कहा।

उधर, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को चंपई सोरेन को राजभवन में 12:30 बजे दिन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री होंगे। चंपई को 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करना होगा। राज्य में रघुवर दास को छोड़कर कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। वैसे अलग-अलग अवधियों को जोड़कर सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अर्जुन मुंडा के नाम दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कल देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को को मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया था। हेमंत सोरेन के जेल जाने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसी के कारण चंपई सोरेन को झामुमो गठबंधन विधायक दल का नया नेता चुना गया।