किसी ने घर पर रखा, कोई भोज में बुला रहा… फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में ऐसे रखी जा रही विधायकों पर नजर

बीजेपी ने प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों को पिछले दो दिनों से बोधगया में शिफ्ट किया हुआ है.वहीं जेडीयू रोज भोज के बहाने अपने विधायकों की हाजिरी ले रही है. बीते शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के घर पर विधायकों का जमावड़ा लगा था. वहीं रविवार कोमंत्री विजय चौधरी के घर पर विधायक इकट्ठा हुए थे.

 
politics news

बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले क्या कुछ बड़ा खेला हो सकता है. ऐसा इसलिए क्यों कि जिस तरह से इस समय सूबे में राजनीतिक माहौल है उससे कुछ ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं. सोमवार को नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है ऐसे में सभी दल अपने विधायकों को साधने में लग गए हैं.

सभी दलों के सामने अपने विधायकों को एकजुट रखने की बड़ी चुनौती है. एक विधायक सत्ता की बाजी को पलटने का माद्दा रखता है. उसके एक वोट से या तो सरकार बन सकती है या फिर सरकार सत्ता से बेदखल भी हो सकती है. इस बीच खबर है कि शाम बजे जेडीयू की होने वाली है. फ्लोर टेस्ट से पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

JDU ले रही विधायकों की हाजिरी

बीजेपी ने प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों को पिछले दो दिनों से बोधगया में शिफ्ट किया हुआ है. हालांकि पार्टी के दो विधायक रश्मि बर्मा और सिवान के एक विधायक प्रशिक्षण शिविर से नदारद है. वहीं जेडीयू रोज भोज के बहाने अपने विधायकों की हाजिरी ले रही है. बीते शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के घर पर विधायकों का जमावड़ा लगा था. वहीं रविवार को मंत्री विजय चौधरी के घर पर विधायक इकट्ठा हुए.