खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं…राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं. राहुल ने कहा कि मैंने बस ये कहा कि एक्स-रे होना चाहिए. सब खड़े हो गए और कह रहे हैं कि देश को तोड़ा जा रहा है.
Apr 24, 2024, 11:09 IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के जवाहर भवन में एक सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, जैसे मैंने जातिय जनगनणा की बात की, एक्स-रे की बात की सब कहने लगे देश में जाति नहीं है. अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं. वो कहते हैं देश में दो ही जाति है. अमीर या गरीब. मैं कहता हूं अमीर गरीब को बांट दिजिए तो गरीब की लिस्ट में आपको ओबीसी और एससी-एसटी मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे.