बंगाल में आधार कार्ड का नया विकल्प दूंगी, यहां NRC नहीं लागू होगा: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले इतने आधार कार्ड क्यों निष्क्रिय किए जा रहे हैं. खासतौर से मतुआ समुदाय के साथ ऐसा हो रहा है. हजारों नाम हटाए जा रहे हैं, आखिर इन लोगों की प्लानिंग क्या है. क्या यहां ये डिटेंशन कैंप बनाना चाहते हैं.

 
politics news

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया की राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के आधार कार्ड निष्क्रिय किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण लाने से पहले ऐसा साजिश के तहत किया जा रहा है, लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगी. ममता बनर्जी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह बंगाल को आधार कार्ड का नया विकल्प देंगीं. उन्होंने ये भी वादा किया कि बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने दिया जाएगा.

ममता बनर्जी से मीडिया से बातचीत में कहा कि बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले इतने आधार कार्ड क्यों निष्क्रिय किए जा रहे हैं. खासतौर से मतुआ समुदाय के साथ ऐसा हो रहा है. हजारों नाम हटाए जा रहे हैं, आखिर इन लोगों की प्लानिंग क्या है. क्या यहां ये डिटेंशन कैंप बनाना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि जिस मतुआ समुदाय के साथ ये किया जा रहा है वह खेतों में काम करने वाले गरीब मजदूर लोग हैं.